Amazing Flower in the world || नाचती गुड़िया-चिड़िया-बंदर की आकृति में खिलते हैं

बच्चों, यह प्रकृति का चमत्कार ही कहा जाएगा कि दुनिया में कुछ फूल ऐसे भी है, जो नाचती गुड़िया, चिड़िया, बंदर और दिल की आकृति में खिलते हैं। आज हम तुम्हें इन्हीं 4 अनोखे फूलों (flower) के बारे में बता रहे हैं कि ये फूल (flower) कहां पाए जाते हैं। 

AMEZING Flowers in the world


नाचती गुड़िया-चिड़िया-बंदर की आकृति में खिलते हैं

बच्चों , ये फूल  तुमने अपने घर के बगीचे में रंग-बिरंगे फूल खिलते जरूर देखे होंगे। लेकिन तुमने नाचती गुड़िया-सी बच्ची, चिड़िया, बंदर और दिल की आकृति में खिलने वाले फूल नहीं देखे होंगे। है ना यह प्रकृति की अनोखी बात! यहां हम तुम्हें इन्हीं 4 फूलों (flower) के बारे में बता रहे हैं।

  1. डांसिंग गर्ल (Dancing girl)
  2. ग्रीन बर्ड फ्लावर (Green bird flower)
  3. ड्रैकुला सिमिया (Dracula Simia)
  4. ब्लीडिंग हर्ट (Bleeding heart)

  1. डांसिंग गर्ल (Dancing girl)
    Dancing Girl

    डांसिंग गर्ल (Dancing girl) 
    :- इंपेटिएंस बेकुएरटी (Impatiens bequaertii) नामक पौधे पर सफेद रंग का ऐसा फूल खिलता है, जो देखने पर लगता है, जैसे कोई गुड़िया दोनों हाथ खोलकर नाच रही है। इसीलिए इस पौधे को डांसिंग गर्ल (Dancing girl) के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा पूर्वी अफ्रीका के वर्षावनों में पाया जाता है। यह फूल (flower) सफेद के अलावा हल्के गुलाबी रंग का भी हो सकता है। फूल के बीच में दो पीले छोटे बटन की तरह संरचना होती है। ये फूल देखने में बहुत ही प्यारे लगते हैं।
  2. ग्रीन बर्ड फ्लावर (Green bird flower)
    Green bird flower

    ग्रीन बर्ड फ्लावर (Green bird flower)
    :- बच्चों, तुमने टीवी पर हमिंग बर्ड (Humming bird) को फूलों से रस चूसते देखा होगा। दुनिया में एक ऐसा फूल है, जिसकी बनावट हरे रंग की हमिंग बर्ड (Humming bird) जैसी होती है। इसे देखने पर लगता है जैसे कोई हरे (Green) रंग की हमिंग बर्ड (Humming bird) फूल से रस चूस रही है। इसे ग्रीन बर्ड फ्लावर (Green bird flower) या रीगल बर्ड फ्लावर (Regal bird flower) के नाम से भी जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम क्रोटेलेरिया कनिंघमी (Crotalaria cunninghami) है। इसकी खोज एलन कनिंघम ने 1810 में की थी। यह पौधा उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। 
  3. ड्रैकुला सिमिया (Dracula Simia)
    Dracula Simia

    ड्रैकुला सिमिया (Dracula Simia):
    - बच्चों, जब तुम इस पौधे पर खिले फूल को पहली बार देखोगे तो तुम्हें लगेगा कि यह तो बंदर का चेहरा है। असल में यह ड्रैकुला सिमिया (Dracula Simia) पौधे की प्रजाति है, इसे लिटिल ड्रैगन मंकी (Little dragon monkey) या मंकी ऑर्किड (Monkey orchids) के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा दक्षिण-पूर्वी इक्वाडोर के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के ऊंचाई वाले जंगलों में पाया जाता है। इस पौधे के फूल (flower) की पंखुड़ियां लंबी होती हैं। फूल (flower) के बीच में बंदर जैसा चेहरा दिखाई देता है। ड्रैकुला सिमिया (Dracula Simia) पौधे की 110 से अधिक किस्में मौजूद हैं। हर फूल एक अलग रंग और अलग आकार में खिलता है। लेकिन सभी में बंदर (money) का चेहरा बना होता है। बच्चों है ना यह अद्भुत बात!
  4. Bleeding heart flower
    Bleeding Heart Flower

    ब्लीडिंग हर्ट (Bleeding heart) 
    :- ब्लीडिंग हार्ट, पॉपी फैमिली (Poppy family) के पौधे की एक प्रजाति है। इन्हें लैंप्रोकैप्नोस स्पेक्टेबेलिस Lamprocapnos Spectabellis), फैलोपियन बड्स या एशियन ब्लीडिंग-हार्ट (Fallopian buds or asian bleeding heart) के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा साइबेरिया, उत्तरी चीन, कोरिया और जापान में पाया जाता है। इस पौधे के फूल वसंत ऋतु में दिल के आकार में गुलाबी, लाल और सफेद रंगों में खिलते हैं। दिल के आकार के फूल की बनावट में एक लंबी लट सी निकली होती है। लाल फूल (flower) में लट का रंग लाल-सफेद, गुलाबी फूल में लट का रंग गुलाबी-सफेद और सफेद फूल में लट का रंग भी पूरा सफेद होता है। इस पौधे की एक शाखा पर करीब 20 फूल कतार में खिलते हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है, मानो किसी ने कागज को दिल के आकार में काटकर पौधे की डाली पर चिपका दिए हैं। ये फूल देखने में बहुत ही मनमोहक लगते हैं।

तो दोस्तों, यह थे वह 4 Amazing Flowers
  • डांसिंग गर्ल (Dancing girl)
  • ग्रीन बर्ड फ्लावर (Green bird flower)
  • ड्रैकुला सिमिया (Dracula Simia)
  • ब्लीडिंग हर्ट (Bleeding heart)

जिनके बारे में हमने आपको बताए हैं यदि! आपको हमारा यह blog अच्छा लगा। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।



What is WWW and What is its full form?


The term "WWW" refers to the entire network of websites that are accessible via the Internet, as well as the computers and mobile phones that are used to access them. It has also been known as the web for a long time. One of the many uses for the Internet and computer networks is the World Wide Web. These three key technologies serve as its foundation.


some important links are:-


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box.

To be published, comments must be reviewed by the administrator *

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 1