नेटवर्किंग (networking) का मतलब बहुत से लोगों का एक सफल रूप में संगठन बनाने से होता है। नेटवर्किंग में आप सीधे किसी भी कम्पनी के उत्पादनकर्ता (Manufacturers) से जुड़ जाते है। नेटवर्किग (networking) में आप एक ग्राहक साथ-साथ कम्पनी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इससे आपको कम्पनी दुवारा बनाये गये उत्पादों के इस्तेमाल पर भारी लाभ प्राप्त होता है।इस नेटवर्किंग (networking) में आप दवारा बनाये गये नेटवर्क (network) में हर आदमी अपने तथा अपने नीचे के नेटवर्क (network) के लिए काम करता है, जिसके द्वारा वह समय और पैसे की चिन्ता से हमेशा मुक्त हो जाता है । इन लोगों के काम करने से उनके लाभ के साथ-साथ आपको भी लाभ मिलता है। नेटवर्किंग (networking) में एक विशेष प्रकार की आमदनी होती है, जिसे रायल्टी कहते है। इसका तात्पर्य यह है कि एक निश्चित समय तक नेटवर्किंग (networking) करने के बाद आपको यह आय पीढ़ी दर पीढ़ी मिलती रहेगी। जब तक आप इस दुनिया में है और इस दुनिया से जाने के बाद भी यह आय आपके परिवारजनों को मिलती है। यह नेटवर्किंग (networking) की विशेष खूबी है, जिसके द्वारा व्यक्ति आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाता है।
नेटवर्क वितरण प्रणाली (Network delivery system)
इस प्रणाली में हर रोज प्रयोग में आने वाली वस्तुएं मिडिलमैन की बजाय आपको सीधे कम्पनी से प्राप्त होती है। मिडिलमैन जैसे कि विज्ञापनो में खर्च होने वाला लाखों रूपये, होल सेलरों और रिटेलरों के ऊपर खर्च होने वाला यह धन आपको सीधे कम्पनी से मिलता है। बीच का लगभग 41 प्रतिशत पैसा जो कि बहुत अधिक होता है, इसे आपके साथ तीन प्रकार का बांटा जाता हैं। जैसे ही आप इस कम्पनी का सामान खरीदते है, यह कम्पनी उस सामान पर आपको तुरन्त ही छूट दे देती है, उसके बाद आपको नेटवर्क (network) की खरीददारी पर यह आपको निश्चित ऊंचाई पर आपके और आपके नेटवर्क (network) के द्वारा पहुंचाया जाता है, तो यह कम्पनी आपको पीढ़ी दर पीढ़ी रायल्टी देती है|
नेटवर्किग 21 वीं सदी की सबसे अच्छी प्रणाली है, क्यों ? Networking is the best system of the 21st century, why?
इस दुनियाँ में 95 प्रतिशत लोग निम्न वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग से हैं और केवल प्रतिशत लोग ही उच्च वर्ग से हैं। यही वजह है कि केवल 5 प्रतिशत लोग ही व्यवसाय करते हैं । क्योंकि उनके पास पर्याप्त धन होता हैं,जबकि बाकी 95 प्रतिशत ग्राहक बनकर ही रह जाते हैं। वह अपने जीवन निर्वाह की पूर्ति के लिये नौकरी में अपना भविष्य तलाशते है, जो कि कभी न खत्म होने वाला चक्र है। यह वहीं पर लाकर आपको खड़ा कर देता है जहां से आपने चलना शुरू किया था।इस नेटवर्किंग पद्धति के जरिये 95 प्रतिशत लोग भी अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं। क्योंकि नेटवर्किग (networking) बिजनेस के माध्यम से एक बहुत ही छोटी पूजी लगाकर तथा अपने रोजमरे के काम में से थोड़ा सा समय बचाकर आप नेटवर्किग (networking) बिजनेस को सुचारू रूप से शुरू कर सकते हैं और इसके माध्यम से आर्थिक रूप से हमेशा- हमेशा के लिए स्वतंत्र हो सकते है। आज आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें आप समय लगाते हैं, तब आपको पैसा मिलता है और किसी भी स्थिति में अगर आप समय देना बंद कर दें तो पैसा आना भी बंद हो जाता है, परन्तु इस नेटवर्किंग के माध्यम से आपको केवल अपना पार्ट टाइम देना है और आपको पैसा मिलता है। एक निश्चित समय के बाद अगर आप किसी कारण से समय नहीं भी दे पा रहे हैं तो भी आपको निरन्तर पैसा आता रहेगा, आपके लिये दिन में कई लोग हजारों घंटे काम कर रहे होंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आवश्यक पाँच उपाय (Essential five ways to succeed in network marketing) :-
- आपकी इच्छाएं और सपने (Your wishes and dreams)
- आपके टारगेट (your target)
- आपकी योजनाएं (your planning)
- अपने आप पर विश्वास (believe in yourself)
- आपके द्वारा किया गया कार्य (The work you have done)
(1) आपकी इच्छाएं और सपने (Your wishes and dreams)
यह जीवन का सत्य है कि एक सफल व्यक्ति और एक असफल व्यक्ति में अंतर होता है कि जो लोग सफल हैं उनके पास अपनी इच्छाएं तथा सपने होते हैं जिनके लिए वे लगातार अग्रसर रहते हैं और असफल व्यक्ति के पास कोई सपना ही नही होता। क्या कारण होता है कि कुछ लोगों को देखते ही देखते सफलता मिल जाती है और कुछ लोगों को सफलता नही मिलती। कुछ अन्तर नही होता अन्तर सिर्फ इतना होता है कि वे लोग बिग ड्रीमर्स होते हैं जो कि अपने जीवन से बड़ी-बड़ी आशाएं रखते हैं और जिनके बहुत ऊंचे-ऊंचे सपने होते हैं जिसे पाने के लिए वे कार्य करते हैं।आपकी इच्छा और सपना आपके भविष्य का दर्पण होता है जिसमें कि आप अपने भविष्य की दूरदर्शिता को देख सकते है। कोई भी वस्तु मनुष्य को तब तक प्राप्त नही होती जब तक कि उसके बारे में पहले सोचा या जिसकी कल्पना पहले न की गई हो। आपकी इच्छा-शक्ति आपको बड़े-बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करती है और जैसे ही आपके अंदर सपनों का जन्म होता है तो यह उसे पाने की दिशा में आपको उकसाती है जिसके कारण आप उस दिशा में विचार करते है कि किस तरीके से उन सपनों को हकीकत में बदला जाये।आपकी इच्छा और सपना आपके भविष्य का दर्पण होता है जिसमें कि आप अपने भविष्य की दूरदर्शिता को देख सकते है। कोई भी वस्तु मनुष्य को तब तक प्राप्त नही होती जब तक कि उसके बारे में पहले सोचा या जिसकी कल्पना पहले न की गई हो। आपकी इच्छा-शक्ति आपको बड़े-बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करती है और जैसे ही आपके अंदर सपनों का जन्म होता है तो यह उसे पाने की दिशा में आपको उकसाती है जिसके कारण आप उस दिशा में विचार करते है कि किस तरीके से उन सपनों को हकीकत में बदला जाये। मेहनत कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी।
(2) आपका टारगेट (Your target)
अपने टारगेट को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को चाहिए कि उसके इरादे दृढ़ हों और उसके मन में स्पष्ट स्वप्न हों तथा उन्हे पाने की एक निश्चित समय अवधि हो। सफल व्यक्ति हमेशा शुरूआत से ही टारगेट प्राप्ति की ओर अग्रसर रहते हैं एक निश्चित समय अवधि टारगेट के लिए किये बिना आपका लक्ष्य या टारगेट केवल मात्र आपकी कल्पना है। आपको चाहिए कि आप हमेशा ऊंचे लष्य बनायें और उसे पाने के लिए समय सीमा निर्घारित करें। कभी भी छोटी योजनायें न बनायें उनमें इंसान के दिलों में जोश भरने वाला जादू नही होता है बड़ी योजनायें बनायें पूरी आशा के साथ ऊंचाई की ओर बढ़े और काम करें।
टारगेट निर्धारण के प्रमुख तरीके
- आपके टारगेट वास्तविक होने चाहिए।
- आपको अपने टारगेट स्पष्ट रूप से लिखने चाहिए।
- टारगेट को पूरा करने के लिए एक निश्चित समय होनी चाहिए।
- आपको हमेशा अपने टारगेट पर केंद्ित होना चाहिए।
- बड़े टारगेट को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करके पूरा करना चाहिए अपने टारगेट को तीन भागों में विभाजित करें :-
- समकालीन टारगेट वह होते हैं जिन्हें आप अगले 2-3 महीनों में पाना चाहते हैं |
- मध्यकालीन टारगेट वह होते हैं जिन्हें आप 6-12 महीनों में पूरा करना चाहते हैं |
- दीर्घकालीन टारगेट वह होते हैं जिन्हे आप 2-3 वर्षों में पाना चाहते हैं।अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने किन लक्ष्यों को कितना जल्दी पूरा करना चाहतें है।
(3) आपकी योजनाएँ (your planning)
आपकी योजना नेटवर्किग बिजनेस की नींव है क्यों कि किसी भी योजना के बिना कार्य के समापन के बारे में सोचना मूर्खता है। असफल लोग अपने जीवन में इसलिए असफल होते हैं क्योंकि वह जीवन में किसी योजना को जन्म ही नहीं देते, अर्थात योजना बना ही नही पाते। बिना किसी योजना के किसी भी कार्य में सफलता पाना असम्भव है।जब तक आपको यह मालूम ही नहीं होगा कि आपको जाना कहाँ है,तब तक आपका सफर समाप्त ही नही होगा। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि जब मनुष्य ईश्वर से कोई चीज मांगता है तो वह इसलिए मांगता है कि ईश्वर उसके अन्दर ऐसी शक्ति भर दे कि वह सही योजना का निर्माण कर उस चीज को जल्द से जल्द हाहिल कर सकें। बिना योजना के लक्ष्य खोखले सपनों की तरह होते हैं एक्शन या योजना ही सपनों को लक्ष्य में बदलता है। अगर आप अपना लक्ष्य नही भी हासिल कर पाते हैं। तो इसका मतलब असफल होना नही है । कुछ देरी हो जाने का मतलब हारना नही है इसका सिर्फ यही मतलब है कि आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए फिर से यही योजना बनाने की जरूरत है ।
(4) अपने आप पर विश्वास (believe in yourself)
सफलता प्राप्त करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण बात होती है कि आपको स्वयं पर कितना विश्वास है कि आप अपने कार्य में निश्चित ही सफल होंगे। जब ऐसा आत्मविश्वास होगा तो आपको सफलता पाने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।हमारे आसपास के जीवन में कुछ लोग देखते ही देखते निम्न स्तर से उन्नति के शिखर पर पहुंच जाते है। इसे हम प्रायः भाग्य का खेल समझते है। ऐसी बात नही है, कुछ विशेषताओं के कारण ही ऐसा होता है और इस प्रकार की विशेषताएं प्रत्येक मनुष्य में होती है। आवश्यकता है कि उनका सबसे पहले आपको अपने आप पर ही विश्वास रखना चाहिए कि 'में यह कर सकता हूँ' तभी आप वह कार्य कर पायेगें और आपका अपने ऊपर विश्वास और बढ़ जायेगा जो कि नेटवर्किंग व्यवसाय के लिए बहुत जरूरी है। तो दोस्तों, सबसे पहले आप अपने आत्मविश्वास को बढ़ायें ।
(5) आपके द्वारा किया गया कार्य (The work you have done)
किसी भी मंजिल तक पहुंचने के लिए उस दिशा में उठाया गया सबसे पहला कदम महत्वपूर्ण होता है वहीं से आपकी शुरूआत होती है। किसी भी कार्य की समाप्ति के बारे में तक नहीं सोचा जा सकता, जब तक कि उस कार्य की शुरूआत न हो या उस दिशा में काम न किया जाये सभी सपने, लक्ष्य एवं योजनायें बेकार हैं, यदि कार्य का आरंभ ही नही किया गया हो। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयास करना बहुत जरूरी है। प्रत्येक उस व्यक्ति के पास जो कि सफल है इस बात का उत्तर होता है कि क्या मैं अपने सपनों को साकार कर सकता हूँ, और अगर ऐसा है तो क्या मैं उसके प्रति कार्य करने को तैयार हूँ। इन सबके लिए एक दृढ़ विश्वास और सही कार्य करने की आवश्यकता होती है। आपके पास कार्य करने से पहले उस कार्य में पूर्ण रूप से सफल होने तक की योजना का होना बहुत जरूरी है और आपकी योजना इस प्रकार की और इतनी बड़ी होना चाहिए, जो कि आपको अपने सपने तक पहुंचाने मे सहायक सिद्ध हो किसी भी कार्य को करने से पहले आप यह अवश्य जान लें कि जो भी कार्य आप करने जा रहे हैं, वह कार्य आखिर क्यूँ कर रहे हैं और वह कार्य आपको क्या दे सकता है, उस कार्य को करने के लिये आप में कितनी इच्छा शक्ति है तथा उसके लिए आप कितने समर्पित हैं। सफलता का सही मायने में यही मूल मंत्र है और जिसने इस बात को समझ लिया वह अपने सपनों से कभी वंचित न रह सकेगा।
इस नेटवर्किंग बिजनेस में लोगों को शामिल करने के लिये कुछ आवश्यक बातें इस प्रकार है:-
- अपने सपनों को पहचाने और उन्हें लिखें।
- लोगों की लिस्ट तैयार करना और उन्हें आमंत्रित करना।
- प्लान दिखाना और उन्हे पुन: संपर्क करना।
- कार्यक्रमों में हिस्सा लेना तथा इनकी बताई हुई किताबों का अध्ययन
(1) अपने सपनों को पहचाने
- क्या आप अपने परिवार के लिए एक आलीशान मकान बनवाना चाहेंगे
- क्या आप उन सभी जगहों की यात्रा करना चाहेगें जो आपने सपनों में देखी है या जहां आप पहले कभी नही गये।
- क्या आप अपने लिए एक बेहतरीन कार खरीदना चाहेंगे? क्या आप अपना कर्ज अदा करना चाहेंगे?
- क्या आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देना चाहते है?
- क्या आप जन कल्याण एवं परोपकारी योजनाओं में हिस्सा लेने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते है ?
- क्या आप अपने परिवार के साथ वर्ल्ड टूर करना चाहेंगे?
- क्या आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन जमा करना चाहेंगे?
M.L.M बिजनेस आपको इस बात का विश्वास दिलाता है कि अगर आप उनके द्वारा बताये हुये रास्ते का अनुसरण करेंगे तो आपको वह सारी चीजें मिल जायेंगी जिसकी आपने आज तक केवल कल्पना ही की है और (M.L.M) आपके सपनों को साकार करने में आपकी पूर्ण रूप से सहायता करेगा।जब लोगो से सपनों की बात की जाती है तो उन्हें कुछ अजीब सा लगता है। सपने भी दो अवस्थाओं में देखे जाते है एक तो वह जो व्यक्ति अपनी खुली आंखो से देखता है, जिस पर उसका पूरा ध्यान केन्द्रित होता है, जिसकी चाह में वह जी जान से मेहनत करता है और उसे पा लेता है। नेटवर्किंग बिजनेस में भी आपको खुली आंखों से सपने देखने है तथा उन पर फोकस होना है। इतिहास इस बात की साक्षी है कि जिन्होने भी बड़े-बड़े सपने देखे हैं उन्ही के सपने पूरे हुए हैं।उदाहरण के तौर पर धीरू गाई अंबानी, सहारा ग्रुय आफ इण्डस्ट्रीज के मालिक सुब्रतो राय, हेनरी फोर्ड, टाटा, अब्राहम लिंकन इत्यादि। आज तक इस दुनियाँ में जितने भी सफल व्यक्ति हुये हैं, उनमें एक बात सबसे सामान्य थी कि वह सभी लोग बिग ड्रीमर्स हुए हैं इन्होंनें अपने सपनों के लिए काम किया और इस दुनिया के सफलतम व्यक्ति हुए। इस व्यापार को करने के लिए जो सबसे आवश्यक बात है कि आपको बिग ड्रीमर बनना होगा और आपको अपने सपने स्पष्ट रूप से किसी जगह सुरक्षित लिखने होंगे तथा उन पर केंद्रित होना पड़ेगा। प्रतिदिन प्रात: काल आपको एक बार कम से कम पांच मिनट अपने सपनों को पढ़ना होगा जिससे आपका फोकस सदैव अपने सपनों पर बना रहेगा। फिर प्रत्येक दिन का कार्य निर्धारित कीजिए कि आज आपको इन सारे सपनों को पूरा करने के लिए क्या करना है। सपने रोज देखने से आपके अंदर एक नया आत्मविश्वास पैदा होगा और वह आपको अपने सपनों के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगा। नेटवर्किंग बिजनेस के लिए आपके पास सपने होने ही चाहिए और वह भी सुरक्षित तौर पर लिखे हुए हों तभी आप नेटवर्किग बिजनेस में कामयावी हासिल कर सकते हैं।इसलिए आपको नेटवर्किंग व्यवसाय को करने के लिए सपनों को देखना है तथा अपने अंदर उन सपनों को पूरा करने की चाह पैदा करनी है। आपको अपने ऊपर यह विश्वास रखना है कि आप निश्चित ही एक दिन अपने सपनों को साकार कर लेंगे। इस व्यवसाय में आपको उन सफल लोगों से राय लेनी है जो कि सफल हैं उन्ही के पद चिन्हों का अनुसरण नियमित रूप से करते रहना है। आप भी इस नेटवर्किग बिजनेस को कर सकते है और एक सफल व्यक्ति बन सकते है।नेटवर्किंग बिजनेस में कामयाबी के लिये जो पहला कदम है,।पहला कदम आपका सपना। आप निश्चय की जिये कि आखिर आप चाहते क्या हैं? इस नेटवर्किंग व्यवसाय के दुवारा आप क्या पाना चाहते हैं? आप इसे महसूस कर के देखें क्या यह नेटवर्किंग बिजनेस आपके जीवन में परिवर्तन ला सकता है, और इसके जरिये कितनी आप कामयाबी हासिल कर सकते हैं। सपना आपके सीने चीजें की आग है, आपका जुनून है और एक तरह का दीवानापन है और यह तब तक कायम रहता है जब तक आप उस चीज को प्राप्त नही कर लेते जिसकी आपने कल्पना की है। सपने ही होते है, जो आपको किसी भी दिशा में कार्य करने और उसमें सफलता पाने के लिये प्रेरित करते हैं इसलिए अपने सपनों को स्पष्ट रूप से देखिये और पूरी तरह से उन पर केंद्रित हो जाइये ।आप कल्पना कीजिए कि आपको इस नेटवर्किग व्यवसाय के माध्यम से खूब पैसा और खूब समय मिले, यानी कि आप पूर्ण रूप से स्वतंत्र होने के बाद आखिर क्या करना चाहेंगे।
(2) दूसरा कदम -लिस्ट और आमंत्रण
- आपके पड़ोसी।
- बच्चों के अध्यापक
- आपके साथ काम करने वाले।
- आपके रिश्तेदार और सगे संबंधी।
- आपके बच्चों के दोस्तों के माता-पिता।
- जो आपकी पिछली नौकरी में साथ हो।
- आपके क्लब या आपकी टीम के सदस्
- आपकी पार्टी या शादी में जो लोग शामिल हुए थे।
- आपके जीवन साथी या माता-पिता से परिचित व्यक्ति।
- आपके स्कूल, कालेज या यूनिवर्सिटी के परिचित साथी |
- प्रोफेशनल लोग जिनके पास आप अक्सर जाया करते हैं, जैसे- डॉक्टर,डेन्टिस्ट, फार्मासिस्ट, एकाउण्टेन्ट, पशुओं के डाक्टर, हेयर ड्रेसर, ड्राई-क्लीनर, ब्यूटीशियन, वकील, सब्जी-विकेता, कार/ स्कूटर मैकेनिक।
इस प्रकार आपकी कम से कम 100, 200 या 500 लोगों की एक सूची तैयार हो जायेगी। आपके लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप नामों की सूची में लगातार नाम जोड़ते रहें, जिससे आपकी लिस्ट कभी समाप्त न हो।आप उन लोगों को भी अपनी सूची में शामिल कर सकते है, जिनसे आप न तो कभी मिले है और न ही आप उन्हे व्यक्तिगत रूप से जानते है । इन लोगों को आप अपना दोस्त बनाकर अपनी लिस्ट में जोड़ सकते है । ऐसे लोग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि नेटवर्कैंग बिजनेस में कहा भी गया है कि "अगर आप किसी अनजान व्यक्ति को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। तो यह सारा संसार ही आपकी लिस्ट में है।" इसमें सफलता प्राप्ति के लिए सबसे अहम आपंकी लिस्ट को ही माना जाता है।आपके पास कम से कम 100 लोगों के नामों की लिस्ट होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आप जितने चाहे लोग जोड़ सकते है। आपकी कामयाबी आपकी लिस्ट पर ही निर्भर है आप जितना ऊंचा जाना चाहेंगे यानि जितने बड़े आपके सपने है आप उतनी बड़ी लिस्ट तैयार कर सकते है।
लिस्ट के प्रकार :-
- पहले वो लोग जिनके बारे में आपकी धारणा है कि वह अवश्य इस नेटवर्किंग बिजनेस को करेंगे।
- दूसरे वो लोग है जिनके बारे में आपको लगता है कि वह इसके लिए उचित नही है।
(1) लोकल लिस्ट (2) दूरदराज लिस्ट
लिस्ट बढ़ाने के कुछ तरीके:-
- अपनी अपलाइन की समय-समय पर सहायता लें।
- आप यह ध्यान रखें कि इस तकनीक के माध्यम से हर किसी को लाभ हो सकता है।
- आप जहां पर भी जायें इस टैक्नोलोजी के बारे में लोगों से चर्चा अवश्य करें।
- आपको चाहिए कि आप हमेशा नये लोगों से दोस्ती बढ़ाने के लिए तत्पर रहे।
- आप अपने अंदर कोई ऐसी खुबी पैदा करें कि लोग आपसे जल्द प्रभावित हो सकें।
- आप यह कमिटमेंट स्वंय से करें कि प्रतिदिन अपनी लिस्ट में एक नाम अवश्य करूगा।
- आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मैतरी भाव से मिले और मुस्कुराकर बात करें, जिससे लोगों से बात करने आपकी खुलें |
- आप लोगों में दिलचस्पी लीजिए, तभी वे आप में रूचि लेंगे, उनके प्रत्येक कार्य के लिये उनकी सराहना कीजिए।
- आप अपना विजिंटिंग कार्ड हमेशा अपने पास रखें जिससे कि दोबारा संपर्क करने के लिए आप उसे लोगों को दे सकें।
- अपलाइन की समय-समय पर सहायता लें|
कोई पूर्वाग्रह नहीं
आपको कभी भी इस लिस्ट को तैयार करने में अपना दिमाग नहीं लगाना है जैसा आपको कहा जा रहा है आपको वैसा ही करना है। किसी भी व्यक्ति के बारे में पहले से ही यह अनुमान नही लगाना है कि वह व्यक्ति इस नेटवर्किंग बिजनेस को करेगा या नहीं। क्योंकि वह बहुत पैसा वाला है या उसके पास तो सब कुछ है और इसमें उसके लायक कोई ऐसी चीज नही है जिसके लिए वह इसे करे। अक्सर लोग ऐसी ही धारणा बनाकर कुछ लोगों को अपनी लिस्ट से बाहर कर देते है। आपको ऐसी गलती नही करनी है । आपको चाहिए कि आप प्रत्येक व्यक्ति को सामान्य रूप से एक बार इस नेटवर्किग बिजनेस को समझने का मौका दें और बाकी का काम उस पर छोड़ दें कि वह इसे करेगा या नहीं।
आमंत्रण
- लोगों से मिलने के लिए अप्वाइन्टमेंट लेना और उनके सामने बैठाकर इस तकनीक के बारे में जानकारी देना।
- लोगों को अपने घर में मीटिंग रखकर बुलाना।
- लोगों को नेटवर्किग बिजनेस की ओपन मीटिंग के लिए आमंत्रित करना।
आमंत्रण में हमारा मुख्य लक्ष्य होता है:-
- लिस्ट में लिखे हुए नामों के लोगों के साथ मिलने का समय निर्धारित करना जिससे वह इस व्यवसाय को अच्छी तरह समझ सकें और इसका लाभ उठा सके
- लोगों से समय लेने के लिए टेलीफोन का प्रयोग करें। (फोन पर किसी को नेटवर्किंग बिजनेस न समझायें)
- समय निश्चित करने के बाद फोन तुरन्त काट दें, ज्यादा बातचीत न करें।
आमंत्रण के लिए कुछ आवश्यक बातें :-
- आप टेलीफोन का प्रयोग करें।
- हालचाल पूछे ओर सामान्य बातचीत से शुरूआत
- ज्यादा लम्बी बात न करें।
- मिलने का दिन व समय निर्धारित कर लें।
- उनके जीवन साथी को भी साथ में आमंत्रित करें।
- मिलने का समय फिर पक्का कर लें। फोन काट दें।
- आप टेलीफोन का प्रयोग करें।
- हालचाल पूछे ओर सामान्य बातचीत से शुरूआत
- ज्यादा लम्बी बात न करें।
- मिलने का दिन व समय निर्धारित कर लें।
- उनके जीवन साथी को भी साथ में आमंत्रित करें।
- मिलने का समय फिर पक्का कर लें। फोन काट दें।
टेलीफोन का प्रयोग:-
सामान्य बातचीत से शुरूआत करें:-
लम्बी बातें न करें:-
आपको अपनी बात संक्षेप में करनी है आप लोगों को कभी भी फोन पर पूरा बिजनेस समझाने की कोशिश न करें इससे आपकी बात छोटी होगी हमेशा याद रहे कि इसके बारे में विस्तार से बताने के लिए ही उन्हें बुलाया जा रहा है।
मिलने का दिन और समय निर्धारित करना:-
आपके अपने अपलाइन के साथ मीटिंग के दो अलग-अलग दिन व समय पहले से ही निश्चित करने है । इससे यह होगा कि अगर कोई व्यक्ति पहले दिन आने में किसी कारणवश असमर्थ है तो वह दूसरे दिन आ सकता है। इस प्रकार
आपका काम हो जायेगा हमेशा लोगों को प्लान देखने के लिए अलग-अलग दिनों के विकल्प दे |
क्या आप और आपकी पत्नी रविवार की शाम खाली है? अगर वह खाली है तो आप उन्हे इस नेटवर्किग बिजनेस के अवसर को समझाने के लिए आमंत्रित कीजिए। यदि वह खाली नही हैं तो आप उनसे पूछे कि आप किस दिन फ्री रहते है हमें आपका कुछ समय चाहिए क्योंकि आपसे कुछ जरूरी बातें करनी है। फिर वह दिन आप अपनी डायरी में नोट कर लें और अगली मीटिंग के लिए उन्हें आमंत्रित करें। आपको यह प्रयास करना है कि पति-पत्नी दोनों इकट्ठे होकर इस व्यवसाय के बारे में समझें।
आमंत्रण के कुछ उदाहरण
मैं.थोड़ा जल्दी में हूँ। कल शाम आप क्या कर रहे हैं? अगर व्यस्त हैं तो कोई बात नही। मैं आपसे फिर बात कर लूगा। फोन काट दें। अगर फ्री है, क्या आप हमारे यहाँ 5.45 बजे पर आ सकते हैं। क्यों? कल हम एक प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं और उस प्रोजेक्ट को बताने के लिए कोई बाहर से आ रहे है। मैंने अपने कुछ खास-खास लोगों को बुलाया है, तो मुझे आपका ध्यान आया। पर ये है क्या? इसी के बारे मे जानकारी देने के लिए ही तो आपको बुलाया जा रहा है | अगर आप नहीं आ सकते तो कृपया मुझे बता दे क्योंकि मेरे घर में बैठने की व्यवस्था थोड़ी कम है तो मैं अपने कुछ और लोगों को बुला सकूं
में एक नेटवर्किंग व्यवसाय की शुरूआत कर रहा हूं और इसका विस्तार करने के लिए मुझे कुछ महत्वाकांक्षी लोगों की तलाश है और मुझे आपका ध्यान आया। इस व्यवसाय में धन और समय दोनों से आजादी पाने की बड़ी संभावनायें है। इसकी संपूर्ण जानकारी हम कल शाम को दे रहे है। क्या आप 6.45 बजे आ सकते है वहां कुछ और लोग भी आ रहे है जो कि इस नेटवर्किग बिजनेस में बहुत सफल है। वही हमें बारे में बतायेंगे।
मैं थोड़ा जल्दी में हूँ। मैंने तुम्हे इसलिए फोन किया है कि अभी-अभी यहां पर मेरी मुलाकात कुछ ऐसे सफल लोगों से हुई है जिनका अपना खुद का बिजनेस है और पूरे भारत में उन्होनें अपना बिजनेस फैला रखा है तो मैं इस बिजनेस के बारे में जानकारी लेना चाहता हूँ और मैं चाहता हूँ कि इस विषय में आपकी राय अवश्य ले लूँ क्या आप कल शाम को हमारे यहाँ 7.45 बजे आ सकते है?
आपको आमंत्रण देने से पहले अपनी अपलाइन के साथ बैठकर इसकी अच्छी तरह से तैयारी करनी है।
- आप जिन लोगों को मीटिंग के लिए आमंत्रित कर रहें है उन्हे मीटिंग से 20 मिनट पहले आने को कहें ।
- जिस दिन मीटिंग हो उससे 2-3 दिन पहले आप लोगो को आमंत्रण दें ।इस तरह से आप लोगों को आमंत्रित कर पाने में सफल होंगे।
मिलमे का समय निश्चित कर लें:-
आमंत्रण के दौरान पूछे जाने वाले कुछ समान्य प्रश्न
उत्तर- जी नहीं। इसमें आपको कुछ बेचना नही है, केवल आपको अपनी खरीददारी के तरीके मे थोड़ा परिवर्तन लाना है और इसके बारे में कुछ लोगों को बताना है। इसके अनेक पहलू हैं और विस्तार से इसकी जानकारी हम कल शाम 5.45 बजे पर दे रहे है। क्या आप आ सकते हैं?
आमंत्रण में आपकी मुख्य कोशिश यह होनी चाहिये कि प्रत्येक व्यक्ति को इस नेटवर्किंग बिजनेस की सही और पूरी जानकारी मिले ताकि वह अपना निर्णय आसानी से ले सके।अगर आप आमंत्रण के तरीकों में माहिर हो जाते हैं तो जब और जिस जगह चाहें लोगों को बुलाकर अपने नेटवर्किंग व्यवसाय के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इससे आपका नेटवर्क बहुत तेजी से बढ़ेगा, जिससे आपके नेटवर्कि बिजनेस के विकास में बहुत मदद मिलेगी।
(3) प्लान दिखाना और उन्हे पुन: संपर्क करना।
प्लान दिखाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को नेटवर्किग बिजनेस की जानकारी देना है और उन्हें बताना है कि इसके माध्यम से वह किस तरह अपने सपनों को पूरा कर पाने में कामयाब होगें ताकि वे अपनी आवश्यकताओं को घ्यान में रखते हुए सही निर्णय का चुनाव कर सकें।आप अपने लोगों को तीन तरीके से इस नेटवर्किंग बिजनेस की पूरी जानकारी दे सकते हैं। वे इस प्रकार हैं:-
(1) वन-टू-वन:-
इसमें आप अपने प्रास्पेक्ट से समय निश्चित करके उनके यहां जा सकतें है या उन्हे अपने घर बुला सकते हैं। जब आप पहली बार जायें तो अपनी अपलाइन को अवश्य ले जायें जो उन्हे इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे और आप उन्हें देखकर प्लान दिखाना सीख सकते है यह प्रकिया एक या अधिक लोगों को सामने बैठकर दिखाई जाती है।
(2) ओपन प्लान:-
बेहतर वन टू वन के लिए आवश्यक बातें :-
- प्लान दिखाने से पहले आप अपने लोगों से उनकी सुविधा अनुसार समय निर्धारित कर लें।
- प्लान आपके घर, आपके प्रोस्पेक्ट्स के घर या किसी अन्य तय की जगह दिखाएं पर जहां वातावरण शांतहो।
- आपकी वेशभूषा एकदम प्रोफेशनल (व्यावसायिक) होनी चाहिए। जिसका प्रभाव आपके प्रोस्पेक्ट्स पर बहुत अच्छा पडता है।
- आप अपना प्लान उत्साहित होकर दिखायें ।
- अगर आपकी अपलाइन आपके लिए प्लान दिखा रही है तो आपको चाहिए कि उन्हें आप बीच में न टोकें और उनका प्लान घ्यानपूर्वक देखें। जिससे आप भी उतना ही बेहतर प्लान दिखा सकें जितना कि आपकी अपलाइन।
- अगर आपके प्रोस्पेक्ट्स विवाहित हैं तो पति पत्नी.दोनों को इकट्ठे प्लान दिखायें।
- अगर प्रोस्पेक्ट्स आपसे सवाल पूछता है तो घबराइ नहीं। इसका मतलब है कि उन्हे नेटवर्किंग में रूचि है आप सही तरीके से उनके सवालों का उत्तर दें।
- अगर कोई सवाल मुश्किल हो जिसका जवाब आप न दे सकते हों तो आप उनसे कहें कि मै अपने सीनियर या अपलाइन से पूछकर आपको बताऊंगा।
- प्लान दिखाने के बाद आप प्रोस्पेक्ट्स को पढ़ने के लिए लिटरेचर अवश्य दें और उसे लेने के लिये उनसे समय निश्चित कर लें
- आप उन्हे ओपन प्लान के लिए जरूर आमंत्रित करें।
(3) होम - मीटिंग :-
नेटवर्किग बिजनेस को शीघ्र और सुचारू रूप से करने का होम मीटिंग एक सबसे उत्तम तरीका है। इसे नेटवर्किग बिजनेस की रीड़ की हड्डी कहा जाता है। इसमें आप 10-25 लोगों को आमंत्रित कर अपने घर पर मीटिंग करते है जिसमें कि एक निश्चत समय पर आप या आपकी अपलाइन लोगों को प्लान दिखाती है। होम मीटिंग नेटवर्किंग व्यवसाय को आरम्भ करनेका सबसे अच्छा तरीका है।
बेहतर 'होम मीटिंग' के लिए कुछ आवश्यक बातें:-
- आपको अपने घर की व्यवस्था बदलने की आवश्यकता नही है, कुछ अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जा सकती है। आपको बैठने का इंतजाम इस प्रकार करना है कि कोई भी आमने सामने न बैठे ।
- मीटिंग के दौरान किसी भी प्रकार का विघ्न या डिस्टरबें स न हो, इसके लिये आपको चाहिए कि आप पालतु पशु को बांधकर रखें। छोटे बच्चों को किसी के यहां उनके संरक्षण में भेज दें ।
- पने घर की दीवारों पर घ्यान भंग करने वाली तस्वीरें हटा दें।
- आप प्रोफेशनल कपड़ों यानि व्यावसायिक वेशभूषा में रहें । अपने लोगों का आपस में परिचय करवायें और आपके अपलाइन के आने तक कुछ बातचीत में लोगों का मन लगायें रखें। अपनी अपलाइन की सफलता के बारे में उन्हें बतायें जिससे वह जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे।
- अपने प्रोस्पेक्ट्स को नोट्स बनाने के लिए कागज कलम दें जिससे वे इनेटवर्किंग व्यवसाय' की कुछ आवश्यक जानकारी नोट कर सकें।
- मीटिंग दिये गये समय पर ही शुरू करवायें । कुछ लोगों के न आने पर मीटिंग कैन्सिल न करवायें और न ही किसी प्रकार का खेद व्यक्त करें।
- मीटिंग के दौरान खाने पीने की चीजें न लायी जायें,क्योंकि इससे ध्यान भंग होता है।आपका उद्देश्य यें होना चाहिए कि आपके प्रोस्मेक्टस पूर्ण रूप से प्रस्तुतकर्ता की ओर ही केंद्रित रहें।
- आप कम से कम 20 लोगों को अपनी मीटिंग के लिये आमंत्रित कीजिये क्योंकि कुछ लोगों के न आने पर भी आपकी मीटिंग सफलता पूर्वक होगी।
- मीटिंग शुरू होने के पहले आप सफेद बोर्ड और मारकर की व्यवस्था को तैयार रखें।
- जैसे ही आपके अपलाइन आयें तो आप उनके आराम का विशेष घ्यान रखें और उनकी चीजों या बैग को घर तक लाने में मदद करें। आपको अपने प्रोस्पेक्ट्स के सामने उनको वी आई.पी. सिद्ध करना है कि जो व्यक्ति यहां प्लान दिखाने आये हैं वह साधारण या मामूली व्यक्ति नही है आप उनका सम्मान करें और लोगों को विशिष्ट रूप से परिचय दें।
- आप अपलाइन प्रस्तुतकर्ता को आने के लिए धन्यवाद दें।
- आप अपनी अपलाइन की सफलता के बारे में कुछ बातें बतायें और अपने प्रास्पेक्ट्स के सामने उनका सही प्रकार ऐडीफिकेशन (परिचय) करें। जिससे लोग उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनें।
- आप लोगों को बतायें कि इस मीटिंग के दौरान किसी भी प्रश्न का उत्तर नही दिया जायेगा आप अपने प्रश्नों को नोट कर लें और प्लान के अन्त में पूछे।
- एडिफिकेशन करने के बाद आप भी मीटिंग में बैठे और अपना ध्यान प्लान पर केंद्रित करें। बीच में उठकर कमरे के बाहर न जायें।:- आपकी मीटिंग का प्रारंभ और समापन का तरीका बहुत ही महत्वपूर्ण और निर्णायक होता है आपके मेहमानों को एक बात अच्छी तरह से समझ में आ जानी चाहिए कि वे यहाँ क्यों आमंत्रित हुए है।
कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखे
- आप व्यावसायिक वातावरण बनायें रखें तथा साफ सुथरी वेशभूषा पहने, जिससे आपके लोगों को यह समझ में आ जाये कि आप इस नेटवर्किंग व्यवसाय' को गम्भीरता से ले रहे हैं और इसमें सफल होना चाहते हैं।
- आपको अपनी अपलाइन प्रस्तुतकर्ता को लोगों के सामने हाईलाइट करना है कि यह एक बहुत ही सफल व्यक्ति हैं। उनका आप जोरदार तरीके से ऐडीफीकेशन अवश्य करें
- आप अपनी अपलाइन ट्वारा दिखाये गये प्लान के तरीकों को ही सीखें और उनका प्रयोग करें।
- जब आपकी मीटिंग खत्म हो जाये, तो आप अपने प्रस्तुतकर्ता को फिर से धन्यवाद दें कि उन्होंनें अपने व्यस्त समय में से कुछ समय दिया और इस बेहतरीन बिजनेस सुअवसर के बारे जानकारी दी।
- आप अपने लोगों से कहें कि अगर उनके कोई प्रश्न हों तो वे प्रस्तुतकर्ता से पूछ सकते है।
- आपकी मीटिंग की अवधि एक घंटे से ज्यादा की न हो ।
- मीटिंग खत्म होने के बाद ही लोगों से उनके निर्णय के बारे में न पूछे। आपका उद्देश्य यह होना चाहिए कि लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देकर सही निर्णय लेने मे मदद करें।
- मीटिंग के बाद चाय पानी की व्यवस्था कर सकते है ।
- मीटिंग के बाद आपका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए कि जो लोग आपकी मीटिंग में आयें उन्हे ओपन प्लान के लिए अवश्य आमंत्रित करें।
- मीटिंग के बाद आप लोगों को अधिक जानकारी के लिए लिटरेचर दे सकते है।
- मीटिंग के बाद लोगों को विदा करते समय उनसे दोबारा मिलने का समय पहले ही निश्चित कर लें।
- लोगों को यह अवश्य बतायें कि वे इस 'नेटवर्किग' व्यवसाय की आधी अघूरी जानकारी लेकर अपने मिलने जुलने वाले लोगों से चर्चा न करें और इस बारें में उनकी राय न लें।
(4) पुनः सम्पर्क (फालो अप)
नेटवर्किंग बिजने स की सम्पूर्ण जानकारी के बाद अपने प्रोस्पेक्ट्स से दोबारा किया गया संपर्क पुनः संपर्क कहलाता है। पुन: संपर्क में आपका मुख्य उद्देश्य उनकी इस नेटवर्किंग बिजनेस के प्रति शंकाओं का समाधान करना है तथा उनके प्रश्नों का उत्तर देना है आपको उनकी दिलचस्पी का पता करना है। कि क्या वे अपने जीवन से कुछ अपेक्षाएं रखते है और क्या उन्हें इस व्यापार को आरम्भ करने के सही तरीको के बारे में जानकारी देना है। पुनः संपर्क की प्रक्रिया कुछ दिनों तक चलती है जिसमें प्रास्पेक्ट्स इस नेटवर्किग बिजनेस में शामिल होने का निर्णय लेते है।
पुनः संपर्क के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
- पुन:संपर्क 24-48 घंटो के अन्दर होना चाहिए। पुन: संपर्क के लिए आप स्वयं तथा अपनी अपलाइन की मदद कर सकते हैं जिन्होने आपके यहां प्लान दिखाया था।
- प्रास्पेक्ट्स के सामने अपनी अपलाइन का ऐडीफीकेशन कीजिए।
- प्रास्पेक्ट्स से निश्चित किए हुए समय पर ही मिलें ।
- आप प्रास्पेक्ट्स में विशेष दिलचस्पी लीजिए जिससे वे भी आपकी बात ध्यान पूर्वक सुनेगें उनके साथ दोस्ती बढ़ायें गे उतनी ही वे आपकी बातों पर अमल करेंगे और सही निर्णय ले पायेंगे।
- आप उनसे उनके सपनों के बारे मे बात करे और बतायें कि किस तरह से इस नेटवर्कि ग व्यवसाय' से आप अपने सपनों को साकार कर सकते है।
- आपको इस बात को जानना चाहिए कि जिस प्रास्पेक्ट्स से आप दोबारा संपर्क करने जा रहे हैं उसे मार्केटिंग प्लान अच्छी तरह से समझ में आया है या नहीं। अगर किसी प्रास्पेक्ट्स को प्लान नहीं समझ में आया है तो उसे दोबारा से अवश्य बतायें।
- पुनः संपर्क से पहले जब आप उन्हे नेटवर्किग बिजनेस का प्लान दिखाते हैं तो लिटरेचर अवश्य दें और उसे लेने के लिए उनसे समय निश्चित करें।
- पुन:संपर्क में आप जाते ही उनसे प्रश्न न करें कि "क्या आपको इस विषय में कुछ और जानना है? या फिर आपने इस व्यापार से जुड़ने के बारे में क्या सोचा?" बल्कि पहले उनके सभी प्रश्नों और शंकाओं को ध्यानपूर्वक सुने। फिर उनके प्रश्नों का उत्तर दे और सही निर्णय लेने में उनकी मदद करें।
- उनकी शंकाओं का समाधान करने के लिए आप इन शब्दों का इस्तेमाल करें जैसे मैं समझ सकता हूँ, आप इसे महसूस कीजिए, मुझे बड़ी खुशी होगी.... मैं जानना चाहूँगा कि.... मुझे पता लगा.... आदि।
- आपके पास नेटवर्किंग व्यवसाय संबंघी सभी जानकारी होनी चाहिए और आप सारे टूल्स के साथ तैयार होकर ही पुन: संपर्क पर जाये ।
- अगर कोई जरा भी सकारात्मक लगे तो सबसे पहले आप उनके साथ लोगों की एक लिस्ट तैयार करवायें । उन्हें आमंत्रण के कुछ सरल तरीके बताएं, जिससे वे कुछ लोगों को अपने यहाँ मीटिंग के लिए बैठकर कुछ आमंत्रित कर सकें।
- उनके यहाँ अगले कुछ दिनों में दो या तीन मीटिंग तय कर लें जिससे उनके यहाँ मार्केटिंग प्लान प्रस्तुत किया जा सके।
- आपका मुख्य उद्देश्य पुनः संपर्क में यह होना चाहिए कि वह एम.एल. एम. बिजनेस के ओपन प्लान में आये जिससे उन्हें नेटवर्किंग व्यवसाय की भव्यता का पता चल सके।
पुनः संपर्क के दौरान आपको कुछ इस प्रकार के प्रश्न मिल सकते हैं:-
- इस बिजनेस के लिए मेरे पास समय नही है।
- मैं ज्यादा लोगों को नहीं जानता और मेरी जान-पहचान बहुत सीमित है।
- यह काम सेल्समैन जैसा है, इसमें उत्पादों को बेचना पड़ता है।
- हमारे पास पैसा नही है कि हम कोई बिजनेस करें इत्यादि। आपको इन प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सरल तरीके से देना है।
(4) कार्यकमों में हिस्सा लेना तथा पुस्तकों का अध्ययन करना:-
नेटवर्किंग व्यवसाय में आपकी सफलता के लिये समय-समय पर मिलने वाली कुछ आवश्यक जानकारी के लिए प्रति सप्ताह प्रति माह कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इन समारोहों में आपको कुछ विशेष मूलभूत विषयों के बारे में बताया जाता है कि आपको नेटवर्किग बिजनेस किस तरीके से करना है तथा कैसे इसमें शीघ्र सफलता पाई जा सकती है। आपको झ समारोहों में बढ़-चढ़कर ज्यादा लोगों के साथ शामिल होना है। इन समारोहो में नियमित रूप से शामिल होने से आपको अपने व्यापार को संचालित करने मे मदद मिलती है। इन समारोहों में हिस्सा लेने से आपको तीन प्रकार की बात निश्चित रूप से स्पष्ट हो जाती है कि आखिर यह नेटवर्किग बिजनेस' चल भी रहा है या नही? इस व्यसाय को मैं कर पाऊंगा? इन समारोह से आपको नेटवर्किग बिजनेस के प्रति एक नया आत्मविश्वास मिलता है, जो कि आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए काम करने को प्रेरित करता है। नेटवर्किंग व्यवसाय में सफल लोगों के टेप्स होते हैं जिसमें उनके अनुभव होते है। आपको इन टेप्स को नियमित रूप से सुनना है, क्योंकि इन सफल लोगों को जो कठिनाईयाँ नेटवर्कैग बिजनेस करने में आई थी। वह कठिनाईयाँ आपको न आयें इसलिए उनके अनुभव से कुछ सीखकर आप आसानी से उन कठिनाईयों पर काबू पा सकते है।इन टेप्स को सुनने से आपको नेटवर्किग बिजनेस की गति को बढ़ाने में मदद मिलेगी और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे इस व्यसाय के प्रति आपका विश्वास और पक्का हो जायेगा। अत: टेप्स सुनना बहुत आवश्यक है। नेटवर्किंग व्यवसाय में अपने व्यक्तिगत विकास के लिए आपको पुस्तकों को नियमित रूप से पढ़ना होगा। इन पुस्तकों को पढ़ने से आपके नजरिये में सकारात्मक बदलाव आएगा तथा आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी। इन पुस्तकों से आपके अंदर लीडरशिप की क्षमता आयेगी जो कि इस नेटवर्किंग का एक अहम हिस्सा है। अगर आप लोगों के सामने खड़े होकर बोल नही पाते है तो इन पुस्तकों के अध्ययन से आपकी सारी समस्या दूर हो जायेगी। इन पुस्तकों को पढ़ने से आपका स्वयं पर भरोसा बढ़ेगा तथा आपके आत्मविश्वास में एक परिवर्तन आएगा|
"नेटवर्किंग बिजनेस" लोगों का है और आपको अपने नेटवर्क से अच्छे और मजबूत संबंध कायम करने के लिए लीडर अर्थात् नेतृत्व करने वाला बनना है। आपको अपने नेटवर्क की टीम के साथ एक खिलाड़ी के रूप में मिलकर काम करना है। आपको लीडर बनने के लिए कुछ विशेष प्रकार के गुण पैदा करने होंगे, अगर आप नीचे दी गई कुछ आवश्यक बातों को नियमित रूप से अनुशासित ढंग से अमल करेंगे तो आप में निश्चित ही लीडर शिप की योग्यता आ जायेगी, जो कि आपको इस व्यापार को बढ़ाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद करेगी।
- आपको नियमित रूप से एक सप्ताह में कम से कम चार प्लान दिखाने चाहिये।
- आपको अपने उत्पादों का सबसे बढ़िया ग्राहक बनना है और उत्पादों के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करनी है।
- आप नियमित रूप से सफल लोगों के टेप्स सुनने की आदत डालें जिससे आप उन सफल लोगों के अनुभव से कुछ सीख सकें।
- आप पुस्तकों को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा पढ़े।
- आप सभी बड़े-बड़े समारोहों में अपने पूरे नेटवर्क के लोगों के साथ नियमित रूप से शामिल हों।
- आप अपने अपलाइन से नियमित रूप से काउंसिलिंग करें और समय-समय पर उन्हें अपने व्यापार की प्रत्येक जानकारी से अवगत करायें।
- अपनी संपूर्ण जिम्मेदारी समझे और उसे पूरा करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें।
- आपके पास नेटवर्किग बिजनेस के ज्यादा से ज्यादा टेप्स और पुस्तकें हो और आपको चाहिये कि आप उन्हें अपनी डाउनलाईन में दे।
- आपको फालोअर बनना है यानि कि आपको ऐसा काम करना है जिसका अनुसरण आपकी डाउनलाइन आसानी से कर सके। आपके प्रत्येक कार्य का सही डुप्लीकेशन हो।
- आपको इस व्यापार में पूर्ण विश्वास रखना होगा और आपकी नेटवर्किंग के लोगों से कभी नकारात्मक पहलुओं पर बात नही करनी है।अपने ग्रुप के लोगों को हमेशा नकारात्मक बातों से बचाना है।
- अपनी निचली पंक्ति की गलतियों को हमेशा माफ़ करें आप उनकी खूबियों को देखें और हमेशा उन्हें उत्साहित करें ।
- अपनी डाउन लाइन से दोस्ताना व्यवहार करें और अच्छे संबंध स्थापित करें।
- आपको अपने नेटवर्क में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लान दिखाने वाला बनाना है अर्थात् अपनी डाउनलाइन को लीडर बनाना है
- आपको सदैव धैर्य रखना चाहिए।
- अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने ग्रुप के लोगों साथ बितायें, उनकी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें।
- अपना प्रत्येक कार्य उसी दिन पूरा करें। कल पर कोई भी कार्य न छोड़ें।
- अपनी डाउनलाईन के लोगों से जो वायदा करें, उसे सदैव पूरा करें
- अपनी डाउनलाईन की गलतियों को प्यार से बतायें।
- अपने लोगों को समय-समय पर मिलने वाली प्रत्येक जानकारियों से अवगत करायें और उनका ध्यान सदैव सफलता के चार कदमों की ओर केंद्रित करें।
- आपको प्रत्येक समारोह में समय से पहले जाने और आखिर में आने की आदत डालनी चाहिये।
- आप हमेशा व्यवसायिक वेश भूषा पहन कर ही अपने नेटवर्क के लोगों से मिलें।
- आप बड़े-बड़े समारोह में आगे की लाईन में बैठने की आदत डालें
- आप सदैव उत्साही रहें, इसलिए नही कि आप सफल है, बल्कि इसलिए कि आपको सफल होने का एक बेहतरीन मौका मिला है।
- अपने नेटवर्क के लोगों को क्रासलाईनिंग से बचायें।
- आपको चाहिए कि आप कभी भी सम्मान को ठेस न पहुँचायें।
- आप हमेशा याद रखें कि कोई ऐसा कार्य न करें जिसे दोहराया ना जा सके, अगर ऐसा होता है तो उस कार्य को न करें।
- आप अपने को अच्छा वक्ता एवं श्रोता बनायें।
- आप अपने सपनों पर सदैव केंद्रित रहें और उसे पूरा करने के लिए मन लगा कर कार्य करें।
- आप हमेशा ईमानदारी, विश्वास और वफादारी की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करें।
नेटवर्किग बिजनेस की सफलता दो बातों पर निर्भर करती है:
- आपको स्वयं लीडर बनना है।
- नेटवर्क के लोगों को लीडर बनाना है।
नये लोगों को कैसे नेटवर्किग बिजनेस करना सिखायें?
- सबसे पहले आपको उन्हें प्लान दिखाने वाला बनाना है।
- उन्हें उत्पादों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है , यह बताना है।
- आप उनके सपनों की सूची तैयार करने में उनकी मदद करें।
- उनकी लिस्ट तैयार करवायें जो कि कम से कम 100 लोगों की हो।
- उन्हें आमंत्रण के तरीके सिखायें जिससे वे कुछ लोगों को अपने यहां बुला कर होम मीटिंग करवा सकें।
- आप होम मीटिंग की व्यवस्था करने में नये लोगों की मदद करें।
- शुरूआत के दिनों में उनके यहां कम से कम 3 होम मीटिंग करें।
- जिससे उनका बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ेगा।
- उनकी होम मीटिंग में प्लान का प्रस्तुतिकरण आप या आपकी अपलाइन करें।
- होम मीटिंग समाप्त होने के बाद उनकी जो भी शंकायें हो उनका समाघान कीजिये।
- उन्हें पुनः संपर्क की उपयोगिता तथा उसके तरीके से अवगत करायें उनकी मीटिंग के बाद उन्हे पुनः संपर्क में अवश्य ले जायें जिससे वे भी कुछ सीख सकें। आप नये लोगों को समारोह में आने के लिए आमंत्रित करें।
- आप उन्हें सफलता के चार कदमों के बारे में विस्तार से बताये
- नये लोगों को अपलाईन से काउन्सलिंग के फायदे के बारे में पूर्ण रूप से बताये।
- आप उनके टारगेट निर्घारित कीजिए और उन्हें पाने के लिए क्या करना होगा। उसके बारे में बतायें।
- उन्हें अपलाइन और डाउनलाईन के संबंधो के बारे में अवश्य बतायें।
- उन्हें बतायें कि आपको नकारात्मक सोच वाले लोगों से इस नेटवर्किंग बिजनेस की चर्चा नहीं करनी है।
- उन्हें बतायें कि सदैव अपने सपनों पर केद्रित रहना है क्योंकि इस नेटवर्किग व्यवसाय के माध्यम से आपके सारे सपने पूरे हो सकते है।
काउंसलिंग:- अपने अपलाईन अथवा स्पान्सर से सलाह मशवरा करना तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करना और उसे पूरा करने के लिए एक्शन प्लान बनाना। इसके लिए अपने अपलाइन से पूर्व निश्चित दिन व समय तय करना।काउंसलिंग महीने में कम से कम दो बार बहुत आवश्यक है। इसमें आप अपने प्रश्नों एवं आशंकाओं की एक सूची बना लें और अपने अपलाइन के साथ बैठ कर उनके समाधान पर चर्चा करें।
क्रासलाइन:- क्रासलाइन उसे कहते है जब तक कोई व्यक्ति न तो आपके नेटवर्क का हो और न ही वह सीघे आपके प्रयोजन कड़ी में हो। अगर आप दो lव्यक्तियों को अपने से सीधे स्पान्सर करते है तो वह आपस में क्रासलाईन होंगे।
क्रासलाईनिंगः- नेटवर्किंग बिजनेस से संबंधित जानकारी उस व्यक्ति से हासिल करना अथवा जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करना जो न ही आपकी डाउनलाईन में हो न ही आपके अपलाईन में तो इसे क्रासलाईनिंग कहते है। आपको सदैव इस कासलाईनिंग से दूर करना है तथा किसी भी अन्य व्यक्ति से नकारात्मक पहलुओं पर या व्यापार के संबंध में बात नहीं करनी है।
डेप्य:- इसका मतलब होता है गहराई जब आप किसी व्यक्ति को इस व्यापार से जोड़ते हैं और वे भी किसी और व्यक्ति को स्पान्सर करते हैं तो आपके व्यापार की नींव गहरी और मजबू त हो जाती है इस प्रकार आपको एक लम्बे समय तक अपने व्यापार में लाभ मिलता है।
डाउनलाईन:- आपने जिन लोगों को इस नेटवर्किग बिजनेस में अपने से सीधे स्पान्सर किया है वे तथा उन लोगों के द्वारा स्पान्सर किये हुये लोग आपकी डाउनलाईन कहलाती है।
फ्रंटलाईन:-वे व्यक्ति जिन्हे आप स्वयं इस नेटवर्किग बिजनेस में डायरेक्ट स्पान्सर करते हैं।
एडिफिकेशन:- इसका अर्थ होता है सम्मान बढ़ाना। दूसरों में खूबियों को तलाशना और उनकी खूबियों की तारीफ करना। दूसरों का सम्मान कर उनको अधिक प्रबल तथा कुशलता प्रदान करने का प्रयास करना। नेटवर्किंग बिजनेस में यह खूबी सबसे महत्वपूर्ण है। आपको सदैव अपनी डाउनलाईन, अपलाईन और क्रासलाईन का एडीफिकेशन करना चाहिये।
लेगः- जब आप किसी व्यक्ति को इस व्यापार में स्पान्सर करते है और उनको एक विशाल नेटवर्क का निर्माण करने में मदद करते है तो उस व्यक्ति के पूरे समूह को लेग कहते है।
- https://know-talk.blogspot.com/2022/11/what-is-www-and-what-is-its-full-form.html
- https://know-talk.blogspot.com
- https://know-talk.blogspot.com/2022/11/on-page-seo-what-is-and-how-to-do-2022.html
- https://know-talk.blogspot.com/2022/11/AWS-amazon-%20web-service-advantages-disadvantages.html
- https://know-talk.blogspot.com/2022/11/find-your-live-location-best-location-tracking-mobile-app-in-2022.html.html
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comments box.