Top 3 amazing forest in the world

दुनिया के अनोखे जंगल

बच्चों, क्या तुम अपने पैरेंट्स के साथ किसी जंगल यानी वन क्षेत्र (नेशनल पार्क) में घूमने गए हो? अगर नहीं तो टीवी पर तुमने जरूर कई तरह के जंगल देखे होंगे। जंगल में अनेक तरह के हरे-भरे पेड़-पौधे और पशु-पक्षी पाए जाते हैं। हर जंगल की अपनी विशेषता होती है। हम तुम्हें दुनिया के ऐसे ही 3 जंगलों के बारे बता रहे हैं, जो अपनी अनोखी खासियतों के कारण प्रसिद्ध हैं। 

  1. बेंबू फॉरेस्ट Bamboo Forest (Kyoto, Japan)
  2. रेडवुड ट्री फॉरेस्ट (redwood tree forest)
  3. स्टोन फॉरेस्ट (Stone Forest, China)

बच्चों, दुनिया के विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह के जंगल पाए जाते हैं। हर जंगल की अपनी विशेषता होती है। लेकिन दुनिया में कुछ जंगल ऐसे हैं, जो अपनी अनोखी खासियतों की वजह से सबसे अनोखे माने जाते हैं। जानो, ऐसे ही तीन अनोखे जंगलों के बारे में।

Bamboo Forest (Kyoto, Japan)
Bamboo Forest (Kyoto, Japan)

 1. बेंबू फॉरेस्ट Bamboo Forest (Kyoto, Japan)

बच्चों, यह फॉरेस्ट (forest) जापान के क्योटो शहर के अरशियामा में स्थित है, यह एक नेचुरल स्पॉट है। इसे बेंबू फॉरेस्ट (Bamboo forest), अरशियामा बेंबू ग्रोव या सागानो बैंबू फॉरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। इस जंगल में मोसो बांस के बहुत ऊंचे-ऊंचे पेड़ उगते हैं। हरे रंगों वाले बांस (bamboo) के ये पेड़ आसमान को छूते नजर आते हैं। इस जंगल की सबसे बड़ी खासियत है, यहां सुनाई देने वाली मधुर आवाज। असल में इन पेड़ों के बीच बहुत कम जगह होती है। जब तेज हवा बांस के पेड़ों के बीच से गुजरती है तो पेड़ से चरचराने और पत्तियों की सरसराहट से मिलकर एक मधुर आवाज सुनाई देती है। यह आवाज इतनी प्यारी होती है कि जापान के पर्यावरण मंत्रालय ने इस जगह को 'देश के 100 साउंडस्केप्स' स्थालों में शामिल किया है। इस जंगल में आने वाले टूरिस्ट बैंबू फॉरेस्ट (bamboo forest) में आसानी से घूमें, इसके लिए यहां पर लकड़ी के रास्ते बनाए गए हैं।

रेडवुड ट्री फॉरेस्ट (redwood tree forest, california)

 2. रेडवुड ट्री फॉरेस्ट (redwood tree forest)

बच्चों, तुमने अपने आस-पास छोटे-बड़े आकार वाले पेड़ देखे होंगे। लेकिन क्या तुमने इतना विशाल पेड़ देखा है, जिसके सामने इंसान चींटी जैसा दिखे? रेडवुड (redwood) नामक एक ऐसा पेड़ है, जो पृथ्वी पर सबसे लंबा, सबसे विशाल और सबसे पुराना पेड़ माना जाता है। इन विशाल पेड़ों का अपना जंगल भी है। यह जंगल दुनिया में केवल अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित है। रेडवुड की दो प्रजातियां कॉस्टल रेडवुड्स (Coast redwood) और जायंट सिकोइया (Giant sequoia) पाई जाती हैं। कॉस्टल रेडवुड्स (Coast redwood) का पेड़ करीब 380 फीट लंबा और 16 से 18 फीट चौड़ा हो सकता है। इसका जंगल कैलिफोर्निया (california) तट के रेगन सीमा के पास स्थित है। जबकि जायंट सिकोइया (Giant sequoia) पेड़ का जंगल कैलिफोर्निया (california) की पूर्वी सीमा के पास सिएरा नेवादा (Sierra Nevada) पहाड़ों में स्थित है। यहां उगे पेड़ 300 फीट से ज्यादा ऊंचे और लगभग 30 फीट मोटे होते हैं। कैलिफोर्निया (california) में रेडवुड (redwoods) नाम से एक दर्जन से अधिक स्टेट पार्क और एक नेशनल पार्क भी है।

स्टोन फॉरेस्ट (Stone Forest, China)
स्टोन फॉरेस्ट (Stone Forest, China)


 3. स्टोन फॉरेस्ट (Stone Forest, China)

बच्चों, तुमने हरे-भरे जंगल तो खूब देखे होंगे, लेकिन पत्थर का जंगल यानी स्टोन फॉरेस्ट (stone forest) कभी नहीं देखा या उसके बारे में सुना होगा। यह अनोखा जंगल चीन में दक्षिण चीन (China) कार्ट नामक जगह में स्थित है। पूरा जंगल करीब 97,125 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला है। इस जंगल का निर्माण सदियों से भूकंप, पानी और हवा के प्रभाव से यहां मौजूद चूना पत्थर के द्वारा हुआ है। इससे यहां पर विशाल चूना पत्थर के खंभों की अनोखी संरचनाएं बन गई हैं, जो जंगल के पेड़ों की तरह दिखती हैं। इन खंभों के बीच से पतले रास्ते निकलते हैं, जिससे कई भूल-भुलैया बन गई हैं। स्टोन फॉरेस्ट (Stone Forest) को देखने पर लगता है, यह कोई दूसरा ग्रह है। पत्थर के खंभों के अलावा यहां और भी बहुत कुछ देखने लायक है, जैसे- चूना पत्थर की गुफाएं, झरने, तालाब, एक द्वीप के साथ झील और भूमिगत बहती नदी। यहां पर सबसे फेमस जगह शिलिन का स्टोन फॉरेस्ट (Stone Forest) है।

बूझो तो जानें ?


(1) बिना हाथ, पैरों के करता,

 में हर घर की रक्षा।

आंख नहीं, मुंह नहीं मगर,

मैं करता सदा सुरक्षा।


(2) अग्नि ज्वाल को मैं सहती हूं,

भरती सबका पेट।

बिन मेरे जीवन है मुस्किल,

निर्धन हो या सेठ।


(3) सर्दी मे सबको भाती हूँ,

गर्मी में तड़पाऊ।

प्रतिदिन आती काम सभी के,

खाना मैं पकवाऊं।


(4) सभी जगह मैं पाई जाती,

कोई जगह न खाली।

कभी लहर कहलाती हूं मैं,

कभी मस्त मतवाली।


उत्तर कमेंट में लिखकर भेजिए।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box.

To be published, comments must be reviewed by the administrator *

أحدث أقدم
Post ADS 1
Post ADS 1