इन रेस्टोरेंट्स को देखकर, हर कोई रह जाता है हैरान ! amazing Restaurants

बच्चों, दुनिया भर में अलग-अलग थीम पर रेस्टोरेट्स (restaurants) बने हैं। लेकिन कुछ रेस्टोरेंट (restaurant) बहुत खास है, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। हम तुम्हें दुनिया के 4 ऐसे ही अनोखे रेस्टोरेट के बारे में बता रहे है। जानो, इन रेस्टोरेंट्स (restaurants) की खासियतों के बारे में।

इन रेस्टोरेंट्स को देखकर हर कोई रह जाता है हैरान amazing restaurants in the world


बच्चों, तुम अपनी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट (restaurant) गए होगे। लेकिन तुमने बर्फ से बने रेस्टोरेंट, चिड़िया के घोंसले के आकार वाले रेस्टोरेंट, बहते झरने के पास पानी पर बने रेस्टोरेंट और आसमान में गर्म हवा के गुब्बारे पर चलने वाले रेस्टोरेंट के बारे में नहीं पढ़ा होगा। यहां बता रहे हैं इन रेस्टोरेंट्स (restaurants) के बारे में। 

1. हॉट एयर बैलून रेस्टोरेंट, नीदरलैंड (Hot Air Balloon Restaurant, Netherlands)

hot air balloon restaurant netherlands (हॉट एयर बैलून रेस्टोरेंट, नीदरलैंड)
hot air balloon restaurant netherlands

बच्चों, तुमने टीवी पर हॉट एयर बैलून (Balloon) यानी गर्म (Hot) हवा का गुब्बारा (Hot Air Balloon) देखा होगा। कभी इसकी सैर भी की होगी। लेकिन तुम जानकर हैरान रह जाओगे कि दुनिया में एक रेस्टोरेंट (restaurants) ऐसा है, जिसमें कई हजार फीट ऊपर हवा में खाना परोसा जाता है। यह अनोखा रेस्टोरेंट नीदरलैंड (Restaurant, Netherlands) निवासी एंजेलिक श्मीइनक नामक शेफ चलाती हैं। गर्म हवा के गुब्बारे की टोकरी में उड़ते हुए खाना परोसने का आइडिया उनका ही है। एंजेलिक ही बैलून (Balloon) पर खाना बनाकर परोसती हैं। मेहमान खड़े होकर आसमान का खूबसूरत नजारा देखते हुए खाना खाते हैं।

2. बर्ड्स नेस्ट रेस्टोरेंट, थाइलैंड (Bird's Nest Restaurant, Thailand)

birds nest restaurant thailand (बर्ड्स नेस्ट रेस्टोरेंट, थाइलैंड)
birds nest restaurant thailand

बच्चों, तुमने पेड़ पर चिड़िया का घोंसला (nest) देखा होगा। चिड़िया के घोंसले से प्रेरित होकर ही थाइलैंड (Thailand's) में घोंसले की शेप में एक ऐसा रेस्टोरेंट बनाया गया है। इसका नाम बर्ड नेस्ट रेस्टोरेंट (Bird's Nest Restaurant,) है। यह रेस्टोरेंट जमीन पर नहीं बल्कि पेड़ पर घोंसले जैसा ही लटका है। रेस्टोरेंट को केबल के सहारे 16 फीट ऊपर पेड़ पर मजबूती से लटकाया गया है। रेस्टोरेंट (restaurant) में केबल तार की सहायता से पहुंचा जा सकता है। इसमें एक बार में चार लोग बैठ सकते हैं। गेस्ट्स को खाना लाने के लिए वेटर भी केबल का ही इस्तेमाल करते हैं। बर्ड नेस्ट रेस्टोरेंट (Bird's Nest Restaurant,) समुद्र के किनारे स्थित है। जिससे रेस्टोरेंट पर बैठकर खाना खाते हुए आस-पास का सुंदर नजारा देख सकते हैं।

3. लबस्सिन वाटरफॉल रेस्टोरेंट, फिलीपींस (Labssin Waterfall Restaurant, Philippines)

labassin waterfall restaurant philippines (लबस्सिन वाटरफॉल रेस्टोरेंट, फिलीपींस)
labassin waterfall restaurant philippines

बच्चों, तुमने झरने यानी वाटरफॉल (waterfall) देखा होगा। लेकिन झरने के पास बैठकर खाने का आनंद नहीं उठाया होगा। फिलीपींस (Philippines) देश में ऐसा एक अनोखा रेस्टोरेंट (restaurant) है, जहां पर झरने के पास बहते पानी पर : रेस्टोरेंट बना है। इसका नाम लबस्सिन वाटरफॉल रेस्टोरेंट (Labssin Waterfall Restaurant,) है। यह दुनिया में अपने तरह का अकेला रेस्टोरेंट है। लबस्सिन वाटरफॉल रेस्टोरेंट (Labssin Waterfall Restaurant,) एक नारियल के बागीचे के बीचों-बीच बना है। तुम्हें जानकर हैरानी होगी कि यह झरना प्राकृतिक नहीं है, बल्कि मानव-निर्मित है। यहां आने वाले गेस्ट को पानी में जाने से पहले जूते-चप्पल निकलने होते हैं।

4. आइस रेस्टोरेंट, संयुक्त अरब अमीरात (ice restaurant United Arab, Emirates)

ice restaurant United Arab Emirates (आइस रेस्टोरेंट, संयुक्त अरब अमीरात)
ice restaurant United Arab Emirates

बच्चों, अगर तुम्हें बताया जाए कि दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट (restaurant) है, जो पूरा का पूरा आइस यानी बर्फ से बना है, तो तुम शायद यकीन न करो। लेकिन ऐसा एक रेस्टोरेंट संयुक्त अरब अमीरात देश (ice restaurant United Arab Emirates) की राजधानी दुबई (Dubai) में बना है। इसका नाम आइस रेस्टोरेंट (ice restaurant) है। रेस्टोरेंट (restaurant) की खासियत ही है कि यहां की हर चीज जैसेकुर्सी, टेबल, सजावट का सामान बर्फ से बनी हैं। रेस्टोरेंट के अंदर आकर अंटार्कटिका जैसी कंपकंपा देने वाली ठंड का अहसास होता है। रेस्टोरेंट का तापमान (temperature) हमेशा शून्य से नीचे रहता है। इसलिए ठंड से बचने के लिए आइस रेस्टोरेंट, संयुक्त अरब अमीरात रेस्टोरेंट (ice restaurant United Arab Emirates) में आने वाले हर इंसान को खास तरह की जैकेट पहननी पड़ती है।

तो दोस्तों, यह थे वह 4 amazing restaurants
  • हॉट एयर बैलून रेस्टोरेंट, नीदरलैंड (Hot Air Balloon Restaurant, Netherlands)
  • बर्ड्स नेस्ट रेस्टोरेंट, थाइलैंड (Bird's Nest Restaurant, Thailand)
  • लबस्सिन वाटरफॉल रेस्टोरेंट, फिलीपींस (Labssin Waterfall Restaurant, Philippines)
  • आइस रेस्टोरेंट, संयुक्त अरब अमीरात (ice restaurant United Arab, Emirates)
जिनके बारे में हमने आपको बताए हैं यदि! आपको हमारा यह blog अच्छा लगा। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box.

To be published, comments must be reviewed by the administrator *

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 1