Giethoorn The beautiful village in Netherlands

बच्चों, क्या तुम किसी ऐसे गांव या शहर के बारे में जानते हो जहां एक भी सड़क न हो और एक भी कार, स्कूटर या बस न चलती हो? तुम सोच रहे होगे, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन यह सच है। आज हम तुम्हे यूरोपीय देश नीदरलैंड (Netherlands) में स्थित एक ऐसे ही अनोखे गांव गिएथून (Giethoorn) के बारे में बता रहे है।

गिएथूर्न (Giethoorn) नीदरलैंड, Netherlands

बच्चों, तुम जिस भी शहर में रहते हो वहां तुमने कई सड़कें देखी होंगी। उन पर कार, बस, स्कूटर और कई तरह के वाहनों को दौड़ते भी देखा होगा। अगर तुम अपने पैरेंट्स के साथ अपने नाना-नानी या दादा-दादी के गांव गए हो तो वहां भी सड़कें और वाहन देखे होंगे। लेकिन तुम्हें जानकर अचरज होगा कि एक गांव ऐसा जहां कोई सड़क नहीं है ना ही वहां कोई बाहन चलता है, फिर भी वहां टूरिस्ट्स यानी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। जानो, अपनी तरह के अकेले ऐसे गांव गिएथून (Giethoorn) के बारे में। 

नहरों में चलती नावें

गिएथूर्न (Giethoorn) नीदरलैंड


यूरोपीय देश नीदरलैंड (Netherlands) में स्थित बिना सड़कों के इस गांव का नाम है-गिएथून (Giethoorn)। अब तुम सोच रहे होगे कि जब इस गांव में सड़क नहीं है तो लोग एक जगह से दूसरी जगह कैसे जाते होंगे? दरअसल, इस गांव में सड़कों की कमी पूरी करती है, हर ओर बनी कैनाल यानी नहरें और उन पर बने छोटे-छोटे सैकड़ों लकड़ी के पुल। पूरे गांव में कुल मिलाकर ऐसे लगभग 180 पुले हैं। नहरों में हर ओर नावें तैयार रहती हैं और किसी को भी कहीं जाना हो तो वह घर से निकलकर उन बोट्स पर बैठ सकता है।

ऐसे हुआ प्रसिद्ध 

गिएथून (Giethoorn) गांव एक बड़े राष्ट्रीय उद्यान के बीचों   बीच स्थित है। तेरहवीं शताब्दी में फ्रांसिस्कन भिक्षु यहां आकर रहने लगे थे। उन्होंने ही आवागमन के लिए यहां कई नहरें खोदी थीं। 1958 में यहां एक फिल्म की शूटिंग की गई थी, जिसके बाद यह गांव दुनिया भर में मशहूर हो गया। 

आकर्षक है इसकी सुंदरता 

लगभग 3000 की आबादी वाले इस गांव के अधिकतर घरों को आपस में जोड़ने का काम नहर के ऊपर बने लकड़ी के पुल करती हैं यहां की कैनाल्स। ये बिल्कुल सड़कों और गलियों की तरह ही पूरे गांव में हैं। इस खूबसूरत गांव में नहरों के किनारे हर ओर बहुत सारे पेड़-पौधे लगे हैं। सुंदर फूलों की खुशबू और लंबे-चौड़े घास के मैदान इस गांव की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। यहां हर रोज सुबह पक्षियों की चहचहाहट मन को मोह लेती है। 

देखने योग्य स्थल

यह गांव इसलिए अधिक खूबसूरत है क्योंकि यहां के लोग सफाई पसंद और अनुशासन प्रिय हैं। इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इसे नीदरलैंड्स का वेनिस भी कहा जाता है। नहरों पर तैरती नावों पर सैर करते समय ढेरों बत्तखों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। इस गांव में स्थित चर्च और म्यूजियम भी देखने लायक हैं। इस गांव के घरों को भी खास डिजाइन से बनाया गया है। इन घरों की छतें छप्पर की बनी हुई हैं। इनमें से कुछ घर सौ साल से भी अधिक पुराने हैं। पर्यटकों के ठहरने के लिए कई होटल और हॉली डे होम भी यहां मौजूद हैं। 


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comments box.

To be published, comments must be reviewed by the administrator *

أحدث أقدم
Post ADS 1
Post ADS 1